कैग की रिपोर्ट बेकार, पेश करने के समय पर संदेह : चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने राफेल विमान सौदे पर भारत के नियंत्रक और महालेखाकार (कैग) की रिपोर्ट को बेकार बताकर खारिज करते हुए गुरुवार को कहा कि जानबूझकर इसे संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन पेश किया गया;

Update: 2019-02-15 00:26 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने राफेल विमान सौदे पर भारत के नियंत्रक और महालेखाकार (कैग) की रिपोर्ट को बेकार बताकर खारिज करते हुए गुरुवार को कहा कि जानबूझकर इसे संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन पेश किया गया ताकि इसे लोकलेखा समिति (पीएसी) की जांच से बचाया जा सके। रिपोर्ट के राज्यसभा में पेश किए जाने के एक दिन बाद चिदंबरम ने कहा, "कैग ने नरमी से सरकार की अभूतपूर्व मांग सौंपी और एक ऐसी रिपोर्ट पेश की जिसमें कोई उपयोगी सूचना, विश्लेषण या निष्कर्ष नहीं है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने रिपोर्ट का स्वागत किया है जबकि चिदंबरम ने इसे बेकार बताते हुए मसले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच करवाने की कांग्रेस की मांग दोहराई। उन्होंने कहा, "महत्वपूर्ण मसलों पर रिपोर्ट में चुप्पी बरती गई है फिर भी इसकी जांच पीएसी द्वारा होनी चाहिए।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "यही कारण है कि बजट सत्र के आखिरी दिन इसे पेश किया गया। लोकसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया और रिपोर्ट की जांच लोकसभा चुनाव से पहले नहीं होगी। पूरी कवायद चीजों को छिपाने के मकसद से की गई। यह रिपोर्ट प्रकाशित कागज के मूल्य के योग्य भी नहीं है।"

Full View

Tags:    

Similar News