नोटबंदी के बाद मिली करोड़ों की जाली मुद्रा : जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी के बाद से कुल 11.23 करोड़ रुपये की जाली मुद्रा का पता चला है;

Update: 2017-07-18 19:54 GMT

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी के बाद से कुल 11.23 करोड़ रुपये की जाली मुद्रा का पता चला है।

जेटली ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के मुताबिक नोटबंदी के बाद से 14 जुलाई तक 29 राज्यों में 1.58 लाख नकली नोटों का पता चला है, जिनका कुल मूल्य 11.23 करोड़ रुपये है। 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक मोबाइल एप लांच किया है, जिससे यूजर महात्मा गांधी सीरीज के 500 और 2000 रुपये के नोट के फीचर्स देख सकते हैं और इसकी मदद से नकली नोट की पहचान कर सकते हैं।

यह एप प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। 

मंत्री ने यह भी कहा कि जिन नोटों पर कुछ लिख दिया गया हो, उन्हें गंदा नोट माना जाएगा तथा उसे बैंक खातों में जमा कराया जा सकता है, या किसी भी बैंक की शाखा में जाकर बदलवाया जा सकता है।

Tags:    

Similar News