कैबिनेट मंत्री चन्दन रामदास ने दिए अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश, फाइल भेजी सचिवालय

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने वक्फ बोर्ड में तैनात एक अधिकारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई के निर्देश देते हुए फाइल सचिवालय भेज दी है;

Update: 2022-09-09 05:21 GMT

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने वक्फ बोर्ड में तैनात एक अधिकारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई के निर्देश देते हुए फाइल सचिवालय भेज दी है।

जानकारी के मुताबिक अधिकारी वक्त बोर्ड के तहत कलियर शरीफ में निरीक्षक स्तर पर तैनात हैं, लेकिन इसके खिलाफ भ्रष्टाचार व गबन की कई गंभीर शिकायतें पहले से मिलती रही हैं।

बैंगलोर रवाना होने से पहले कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने फाइल तैयार करते हुए सचिवालय भेज दी है। और कार्रवाई के लिए विभागीय सचिव को निर्देश दिए हैं।

माना जा रहा है कि मामले में जल्द ही मुकदमा दर्ज हो सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News