मंत्रिमंडल विस्तार पर जल्द खत्म होगा गतिरोध: कुमारस्वामी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने गुरुवार को संकेत दिया कि विभागों के आवंटन और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जनता दल (एस) -कांग्रेस गठबंधन सरकार में जारी गतिरोध कल समाप्त हो जाने की संभावना है;
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज संकेत दिया कि विभागों के आवंटन और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जनता दल (एस) -कांग्रेस गठबंधन सरकार में जारी गतिरोध कल समाप्त हो जाने की संभावना है।
कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक पार्टी प्रभारी के सी वेणुगोपाल यहां आने वाले हैं। इस दौरान वेणुगोपाल उनसे (श्री कुमारस्वामी से) तथा पूर्व प्रधानमंत्री तथा जद (एस) नेता एच डी देवेगौडा से अंतिम दौर की बातचीत करेंगे।
उन्होंने संकेत दिया कि पूरी संभावना है कि कल दोनों पार्टियां मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेंगी।
कुमारस्वामी ने कहा कि नयी गठबंधन सरकार के गठन के बाद इस प्रकार का विलंब होना आम बात है। बार-बार के संपर्काें के बाद ही अंतिम निर्णय तक पहुंचा जा चुका है तथा इसके बारे में आज की बैठक में चर्चा की जाएगी।
इस बीच, कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक विभागों के बंटवारे काे लेकर खींचतान जारी है। कांग्रेस वित्त समेत कुछ महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखने के पक्ष में जाेर दे रहा है। जद (एस) भी वित्त विभाग अपने पास रखने पर अडिग है।
बी एस येद्दियुरप्पा के विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद 23 मई को श्री कुमारस्वामी के नेतृत्व में गठबंधन सरकार अस्तित्व में आयी थी।
सरकार में शामिल गठबंधन दलों के बीच हुई सहमति के आधार पर 37 विधायकों वाले जद (एस) के 12 मंत्री तथा 78 विधायकों वाले कांग्रेस के 21 मंत्री होंगे।