ईसीजीसी में 2000 करोड़ रुपये पूंजी निवेश को मंत्रिमंडल की मंजूरी

आर्थिक मामलों की केंद्रीय मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (ईसीजीसी) में 2,000 करोड़ रुपये पूंजी निवेश को मंजूरी प्रदान की;

Update: 2018-06-28 00:19 GMT

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की केंद्रीय मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (ईसीजीसी) में 2,000 करोड़ रुपये पूंजी निवेश को मंजूरी प्रदान की। ईसीजीसी निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निर्यात ऋण बीमा सेवा मुहैया कराने वाली भारत सरकार की प्रमुख निर्यात ऋण एजेंसी है। ईसीजीसी निर्यातकों को ऋण बीमा योजनाओं की पेशकश करती है, ताकि उन्हें राजनीतिक अथवा वाणिज्यिक जोखिम के कारण विदेशी खरीदारों द्वारा निर्यात बकाये का भुगतान न होने के कारण हुए घाटे से सुरक्षा प्रदान की जा सके।

ईसीजीसी में पूंजी निवेश की इस राशि का उपयोग तीन साल के दौरान किया जाएगा। 

इसीजीसी में वित्त वर्ष 2017-18 में 50 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2018-19 में 1,450 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2019-20 में 500 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया जाएगा। 

इस पूंजी निवेश से एमएसएमई निर्यात के लिए बीमा कवरेज में सुधार होगा और अफ्रीका और लेटिन अमेरिकी देश के उभरते एवं चुनौतीपूर्ण बाजारों में भारत के निर्यात को मजबूती मिलेगी। ईसीजीसी बीमा कवर से लाभान्वित होने वाले 85 फीसदी से अधिक ग्राहक एमएसएमई हैं।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि पूंजी में बढ़ोतरी, ईसीजीसी की जोखिम का आकलन करने की क्षमता और पूंजी के अनुपात में जोखिम में सुधार होगा और इससे भारत को निर्यात के लिए नए बाजार पर कब्जा करने में मदद मिलेगी।

Full View

Tags:    

Similar News