गार्डिनिया बिल्डर के खिलाफ खरीदारों ने खोला मोर्चा
गार्डिनिया इंडिया लिमिटेड बिल्डर के खिलाफ अपने हक की लड़ाई के लिए रविवार को खरीदारों ने सेक्टर-75 स्थित गार्डिनिया के स्पेक्ट्रम कमर्शियल प्रोजेक्ट के सामने प्रदर्शन किया;
नोएडा। गार्डिनिया इंडिया लिमिटेड बिल्डर के खिलाफ अपने हक की लड़ाई के लिए रविवार को खरीदारों ने सेक्टर-75 स्थित गार्डिनिया के स्पेक्ट्रम कमर्शियल प्रोजेक्ट के सामने प्रदर्शन किया। खरीदारों ने बिल्डर विरोधी नारेबाजी की इसके बाद जुलूस निकाला।
प्रदर्शन को देख बिल्डर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बावजूद इसके खरीदार शांत नहीं हुए। खरीदारों ने स्पष्ट कहा कि प्राधिकरण व प्रदेश सरकार कोई भी हमारी मदद को आगे नहीं आ रहा। आलम यह है कि अभी तक बिल्डर मालिकों ने आवास विकास परिषद् में पैसा जमा नहीं किया। जिससे हमारी फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हो रही है।
दरअसल, यहा प्रदर्शन करने वाले खरीदार वंसुधरा गाजियाबाद के है। जिन्होंने गार्डिनिया के नोएडा स्थित प्रोजेक्ट पर प्रदर्शन किया। खरीदारों ने आरोप लगाया कि बिल्डर प्रबंधन बता रहा है कि उसका कारपोरेशन बैंक का 12 करोड़ बकाया है। लेकिन असल में बैंक का 32 करोड़ बकाया है। गार्डिनिया ग्लैमर प्रोजेक्ट पर लगभग 100 करोड़ की देनदारी है।
खरीदारों का वह पूरा पैसा बिल्डर ने स्पेक्ट्रम कमर्शियल सेक्टर- 75 नोएडा में लगा दिया है इससे लोग बहुत उत्तेजित और नाराज हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, आवास एवं विकास परिषद् में भी शिकायत की है। लेकिन बिल्डर, बैंक व अथॉरिटी की मिली भगत होने के कारण खरीदार कोई मदद मिलती प्रतीत नहीं हो रही। बताते चले कि फ्युटेक शेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जिसके निदेशक संजीव शर्मा व मनोज राय हैं को आवास एवं विकास परिषद् से बहुमंजिला इमारत बनाने के लिए भूखंड अलॉट हुआ।