खरीदार बनकर आए युवकों ने दो लाख की ज्वेलरी लूटी

आज दोपहर दो बजे के करीब नगर के सबसे व्यस्तम मध्य बाजार में एक ज्वेलर्स में दो युवक मंगलसूत्र खरीदे के बहाने घुसे व मालिक से जोर जबर्दस्ती कर सोने के आभूषण लेकर भागने लगे;

Update: 2018-03-22 11:01 GMT

रामानुजगंज। आज दोपहर दो बजे के करीब नगर के सबसे व्यस्तम मध्य बाजार में एक ज्वेलर्स में दो युवक मंगलसूत्र खरीदे के बहाने घुसे व मालिक से जोर जबर्दस्ती कर सोने के आभूषण लेकर भागने लगे। नागरिकों व पुलिस तत्परता से दोनों को पकड़ लिया गया। लूटे गई ज्वेलरी की कीमत करीब 2 लाख के करीब बताई जा रही है। 

 आज दोपहर 2 बजे के करीब बीच बाजार में स्थित एम आर ज्वेलर्स में दो युवक ज्वेलरी खरीदने के बहाने दुकान में आए। उस दौरान दुकान का मालिक मोहन माझी व उसकी पत्नी भी थी।

एक युवक ज्वेलरी देखने के बहाने गल्ले में हाथ डालकर ज्वेलरी निकालने लगा। इसी दौरान जब मोहन माझी पकड़ना चाहा तो युवक धक्का देकर बाहर निकल आया और मोटर साइकिल से भागने लगे,बाजार में भीड़ के कारण मोटर साइकिल को मनोकामना के सामने रोक दौड़ने लगे।

दौड़ते-दौड़ते रंगीला चौक के पास लोगों युवक चलती ट्रक में एक आगे व दूसरा पीछे भाग गये। पुलिस के दौड़ने के कारण दोनों ट्रक से कूछे जिनमें से एक को गोदरमाना शिव मंदिर व दूसरे को मां शारदा स्कूल के पास के पकड़ लिया गया। दौड़ाने के दौरान दोनों युवक गोली मारने की धमकी देते रहे। 

पुलिस ने दोनों युवकों हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है। दोनों युवकों के पास लूट का सामान बरामद नहीं हो पाया है। 

Tags:    

Similar News