खुड़िया डेम से पानी छोड़ते पर मनियारी लबालब

खुड़िया डेम से पानी छोड़ने के बाद मनियारी एनीकट लबालब हो गया है....;

Update: 2017-05-11 17:24 GMT

तखतपुर। खुड़िया डेम से  पानी छोड़ने के बाद मनियारी एनीकट लबालब हो गया है जिसके बाद एनीकट में बच्चों के साथ डेम में नहाने गए जमकर मजा ले रहे है।

बीते दिनों मनियारी नदी पर बने एनीकट का पानी खराब हो गया था और पानी से दूर्गंध आने लगी थी और कुछ दिन पहले एनीकट के सभी गेट खोलकर एनीकट को खाली कर दिया गया था जिसके बाद खुड़िया डेम से पानी छोड़ा गया था खुड़िया डेम के पानी दो दिनों बाद तखतपुर मनियारी नदी पर बने एनीकट पर पहुंचा जहां एनीकट के सभी दरवाजें बंद कर पानी को रोका गया अब एनीकट में साफ सुथरा पानी रूका हुआ है। 

जहां एनीकट में प्रतिदिन नगर सहित आस पास के लोग बच्चों सहित एनीकट में पहुंचकर जमकर गर्मी में आनंद ले रहे है जहां एक ओर बड़े बड़े वाटर पाक ोर् में नहाने का मजा 500 से 1000 रूपए में है वहीं नगर के एनीकट में हर कोई भरे पानी में जमकर आनंद उठा रहा है।

Tags:    

Similar News