रेलगाड़ियों में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

 पिछले दिनों मुरादाबाद पैसेंजर रेल में लूट करने वाले एक आरोपी समेत जीआरपी ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है

Update: 2017-12-11 13:51 GMT

गाजियाबाद। पिछले दिनों मुरादाबाद पैसेंजर रेल में लूट करने वाले एक आरोपी समेत जीआरपी ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दो बदमाशों पर 25 रुपए का इनाम है। वहींए पुलिस की गिरफ्त में आया तीसरा आरोपी आउटर पर खड़े होकर रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों से झपटमारी करता था।

जीआरपी प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि सिंभावली रेलवे स्टेशन के पास विगत 12 अगस्त को मुरादाबाद पैसेंजर रेल के महिला कोच में लूट की घटना हुई थी। इस मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इस मामले में जीआरपी गाजियाबाद ने गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे आरोपी इसरार निवासी थाना दतियान जिला सिंभावली को गिरफ्तार किया है।

इसरार पर एसपी जीआरपी  मुरादाबाद ने 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। इसरार के पास से पुलिस नेे एक तमंचा भी बरामद किया है। वहींए गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अशोक निवासी कासगंज की भी गिरफ्तारी हुई है। अशोक काफी दिनों से फरार चल रहा था और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम था। दोनों आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं।   

उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच से विजय नगर के कैला-खेड़ा निवासी बिलाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि बिलाल आउटर पर खड़े रहकर रेल में यात्रा कर रहे लोगों से झपटमारी करता था।

बिलाल ने हिंडन नदी के किनारे हापुड़ के रहने वाले अभिषेक प्रताप सिंह का मोबाइल झपट लिया था। आरोपी के पास से अभय का मोबाइल भी बरामद किया गया है। बिलाल पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

Full View

Tags:    

Similar News