समस्याओं को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मिले व्यापारी
व्यापारियों की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई ने जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय शर्मा से मुलाकात की ओर उन्हें व्यापारियों;
नोएडा। व्यापारियों की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई ने जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय शर्मा से मुलाकात की ओर उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया।
नरेश कुच्छल ने कहा कि खाद्य सुरक्षा को लेकर व्यापारियों मे कई स्तर पर समस्याएं विद्यमान है। जिसका निवारण व्यापारियों के साथ कार्यशाला का प्रारंभ करने के पश्चात हो होना संभव है। उन्होंने कहा कि जिन व्यापारियों ने 2012 मे पांच साल के लिए लाइसेंस बना लिए हैं उनके नवीनीकरण की परिक्रिया क्या है।
साथ ही उन्होंने साथ ही खाद्य अधिकारी संजय शर्मा की कार्यशैली की प्रंशसा की । आग्रह भी किया कि जो व्यापारी शिक्षित नही है उसका उत्पीड़न न हो क्योंकि अब सब कुछ ऑनलाइन है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी कम पढ़े लिखे व्यापारियों को है वह दूसरे व्यक्ति या व्यापारी पर निर्भर रहते है।
ऐसे व्यापारियों के साथ नरमी बरती जानी चाहिए ताकि उन्हें सुधार का मौका मिल सके। प्रवक्ता चंद्रप्रकाश गौड़ ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 2014 के पश्चात नवीनीकरण एवं नए लाइसेंसों के संदर्भ मे कार्यशाला का आयोजन होना चाहिए। जिससे उन्हें नवीनीकरण एवं लाइसेंस बनवाने मे आने वाली दिक्कतों का सामना न करने पड़े। साथ ही उन्होंने जिले के निवासियों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों का स्वागत किया ।