कारोबारी की गोली मारकर हत्या
बिहार में मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र में सीमेंट और छड़ के कारोबारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-23 17:58 GMT
मुंगेर। बिहार में मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र में सीमेंट और छड़ के कारोबारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि व्यवसायी सुभाष कुमार साह (45) अपने छत पर सोये हुए थे तभी देर रात किसी अज्ञात अपराधी ने उन्हे गोली मार दी । इस घटना में श्री साह की मौके पर ही मौत हो गयी ।