व्यापारी ने फर्जी आईडी बनाकर ठेकेदार को बदनाम किया
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ठेकेदार को बदनाम करने के लिए एक टाइल्स व्यापारी के उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला सामने आया;
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ठेकेदार को बदनाम करने के लिए एक टाइल्स व्यापारी के उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला सामने आया है।
पुलिस की गिरफ्त में आए व्यापारी के मुताबिक ठेकेदार ने उसकी दुकान से सामान खरीदना बंद कर दिया था, इसलिए उसने ठेकेदार की फर्जी आईडी बना डाली।
साइबर अपराध पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सतीश कश्यप ने अपनी शिकायत में खुद की फर्जी फेसबुक आईडी बनने और उस पर आपत्तिजनक पोस्ट होने के बारे में आवेदन दिया था।
साइबर अपराध पुलिस ने अपनी विवेचना में पाया कि यह आईडी स्थानीय निवासी कुमार अभिमन्यु ने बनाई है, जो पेशे से टाईल्स की दुकान का संचालक है।
पुलिस के गिरफ्त में लिए जाने के बाद कुमार अभिमन्यु ने स्वीकार किया कि फरियादी ने उसकी दुकान से सामान खरीदना बंद कर दिया था, दोनों के बीच बिलों को लेकर विवाद भी हुआ, जिसके बाद उसने ठेकेदार को व्यापारी समूह में बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर उसकी फर्जी आईडी बना डाली और आपत्तिजनक पोस्ट किये।