गुजरात में बस-वैन की टक्कर, दो बालिकाओं की मौत, 10 घायल

गुजरात में तापी जिले के काकरापार क्षेत्र में आज बस और वैन की टक्कर में दो बालिकाओं की मौत;

Update: 2018-12-19 17:47 GMT

तापी। गुजरात में तापी जिले के काकरापार क्षेत्र में आज बस और वैन की टक्कर में दो बालिकाओं की मौत हो गयी तथा 10 अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि मांडवी-व्यारा राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर उंचामाणा गांव के निकट श्रमिकों को लेकर जा रही एक पिकअप वैन को सुबह बेकाबू काकरापार एटोमिक पावर स्टेशन की लग्जरी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में श्रमिक महिलाएं और बच्चे सहित 12 लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान छह साल की राधिका और तीन साल की सुरिका की मौत हो गयी। वैन मे 12 श्रमिक महिलाएं और 10 बच्चे सवार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
 

Tags:    

Similar News