अनेक ग्राम पंचायतों में बस-टैक्सियों की सेवाएं उपलब्ध नहीं
आदिवासी ब्लाक के बीहड़ वन क्षेत्रों में स्थित अनेक ग्राम पंचायतों में बस-टैक्सियों की सेवाएं उपलब्ध नही हो पाई है;
दल्लीराजहरा। आदिवासी ब्लाक के बीहड़ वन क्षेत्रों में स्थित अनेक ग्राम पंचायतों में बस-टैक्सियों की सेवाएं उपलब्ध नही हो पाई है।
परिणामस्वरूप ग्रामवासियों को जरूरत के सामान खरीदनें, चिकित्सा इत्यादि के लिए कई किलोमीटर का सफर साइकिल, मोटर साइकल व पैदल चलकर करना पड़ता है। बालोद जिले में शामिल एकमात्र आदिवासी ब्लाक डौण्डी मुख्यालय व प्रमुख औद्योगिक नगर दल्लीराजहरा के सीमा से लगे पंचायतों और वहां पर निवासरत लोगों को आवागमन के लिए बस- टैक्सियोंं की सुविधा अत्यंत पिछड़ा हुआ है।
जिसे देखकर इन गांवों को बस्तर का अबुझमाड़ कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस संबंध में ग्राम अड़जाल निवासियों ने बताया कि हालांकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पक्की डामरीकृत सड़क बन गई है लेकिन इन सड़क मार्गो में बस का चलना अब तक शुरू नहीं हो पाया है।
कुछ इक्का-दुक्का बसें ही घोटिया-डौण्डी रूट में चलती है। बाकी रूट में वाहन नही चलने के कारण दूूरदराज के अनेक ग्रामों के लोगों को बस टैक्सी सुविधा नहीं मिल पाती है।