नोएडा से जहांगीरपुर-रबूपुरा के लिए बस सेवा शुरू
लोगों की परेशानी को देखते हुए परिवहन विभाग ने जहांगीरपुर व रबूपुरा से नोएडा के लिए बसों का संचालन शुरू किया है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-02-07 04:39 GMT
रबूपुरा। लोगों की परेशानी को देखते हुए परिवहन विभाग ने जहांगीरपुर व रबूपुरा से नोएडा के लिए बसों का संचालन शुरू किया है। काफी समय से लोग इस रूट पर बसों के संचालन की मांग कर रहे थे।
गांव रूस्तमपुर निवासी समाज सेविका एडवोकेट अर्चना सिंह परिवहन विभाग को पत्र लिखकर इस रूट पर और अधिक बसों के संचालन की मांग की थी। जिसके बाद विभाग ने यहां मार्ग पर संचालन आय का अवलोकन करने के बाद रबूपुरा रूट पर सवारियों की अधिकता को देखते हुए सर्वे कराया।
इसके बाद रबूपुरा से ग्रेटर नोएडा परीचैक होते हुए नोएडा के लिए और जहांगीरपुर से रबूपुरा, गौतमबुद्ध विश्विद्यालय होते हुए नोएडा के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
परिवहन विभाग की तरफ से अर्चना सिंह को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी गई है।