बस और वैन की टक्कर, पांच की मौत, 14 घायल
तमिलनाडु के तीर्थ थोट्टी में रविवार को एक निजी बस और वैन की जोरदार टक्कर में नाबालिक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-08 05:22 GMT
थेनी। तमिलनाडु के तीर्थ थोट्टी में रविवार को एक निजी बस और वैन की जोरदार टक्कर में नाबालिक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई तथा अन्य 14 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित दुर्घटना के समय बोडिनायकन्नूर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने पैतृक गांव अल्लीनगरम लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के पूर्व पार्षद वेत्रियारासन (53), सरसम्मल (65), सीतारासन (55), पेचियाम्मल (60) और लीता (10) के रूप में हुई है।
घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।