दिल्ली से लखनऊ जा रही कार चालक गाड़ी समेत जिंदा जला

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार लग्जरी कार में अचानक आग लग गयी;

Update: 2019-02-20 16:51 GMT

लखनऊ/इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार लग्जरी कार में अचानक आग लग गयी।

देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार चालक जिंदा जल गया। वहां के प्रभारी निरीक्षक 'योगेन्द्र शर्मा ने बताया, "आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से लखनऊ जा रही कार 'डीएल-8सी एके-4854' में अचानक आग लग गयी।

आग इतनी भीषण थी कि पुलिस को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन तब तक कार चालक पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।"

पुलिस ने कार में लगी आग को बुझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि 'कार के पंजीकरण नम्बर से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला है कि दिल्ली के मंगोलपुरी का निवासी असलम अली पुत्र मुस्तकीम अपनी कार से दिल्ली से लखनऊ के लिए निकला था और इटावा में हादसा हो गया।'

Full View

Tags:    

Similar News