म्यांमार में भूस्खलन के बाद लापता लोगों में से 23 के शव बरामद
म्यांमार के काचिन में पिछले सप्ताह भूस्खलन के बाद लापता हुए 27 लोगों में से 23 के शव बरामद किए गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-30 11:24 GMT
यांगून। म्यांमार के काचिन में पिछले सप्ताह भूस्खलन के बाद लापता हुए 27 लोगों में से 23 के शव बरामद किए गए हैं।
सिन्हुआ ने क्षेत्रीय समाचार पत्र '7 डे न्यूज' के हवाले से बताया कि बाकी बचे लोगों के लिए पाकांट खनन क्षेत्र में तलाश जारी है।
गौरतलब है कि 24 जुलाई को सेक मू गांव में 91.4 मीटर ऊंची खदान की दीवार ढहने से भारी भूस्खलन हुआ था।