जल्द होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में 60 हजार करोड रूपये के आैद्योगिक निवेश के शुभारंभ से गदगद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के जल्द निर्माण का एेलान किया;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 60 हजार करोड रूपये के आैद्योगिक निवेश के शुभारंभ से गदगद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के जल्द निर्माण का एेलान किया।
योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में उद्योग के लिये जरूरी सुरक्षा और मूलभूत जरूरतों के पुख्ता इंतजाम किये है। दो साल पहले यहां की विषम परिस्थितियों से उकता कर निवेशक यहां से कारोबार समेटने का मन बना रहे थे लेकिन पिछले एक साल में हालात बदले हैं।
आज ऐसा माहौल है कि कोई भी निवेशक बाहर नहीं जाना चाहता बल्कि अपनी योजनाओं को और आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
उन्होने कहा कि राज्य में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है और जल्द ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का भी शिलान्यास होगा। इन दोनों एक्सप्रेसवे की मदद से उत्तर प्रदेश में निवेश की संभवानाओ को और बल मिलेगा।
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फरवरी में यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 का उद्घाटन किया था। उस समय 4.68 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए थे। उनकी प्रेरणा से पांच माह की अल्प अवधि में 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश की प्रक्रिया को आरंभ कर रहे हैं। 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश का 51 प्रतिशत पश्चिमांचल में, 27 प्रतिशत मध्यांचल तथा बुंदेखलखंड में और 22 प्रतिशत पूर्वी उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है।