बुंदेलखंड : उरई-जालौन में कोरोना के 4 नए मामले, कुल संख्या 40 हुई
उत्तर प्रदेश के उरई-जालौन जिले में शनिवार को कोविड-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित चार नए मरीज पाए गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-16 23:19 GMT
उरई-जालौन (उप्र)। उत्तर प्रदेश के उरई-जालौन जिले में शनिवार को कोविड-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित चार नए मरीज पाए गए। इसके साथ ही अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 40 हो गई है, जिनमें 36 सक्रिय मामले हैं। उरई-जालौन की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अल्पना बरतरिया ने बताया, 12 मई को 31 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए झांसी भेजे गए थे, जिनकी आज (शनिवार को) आई जांच रिपोर्ट में चार व्यक्तियों को कोविड-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित पाया गया है। अब यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हो गई है, जिनमें 36 सक्रिय हैं।
उन्होंने बताया, चारों नए मरीज पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्र सूर्यनगर के निवासी हैं। यहां मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक चिकित्सक और एक पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए थे।