दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी, तापमान में गिरावट की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कई जगहों पर बूंदाबांदी देखी गई, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है;

Update: 2017-12-11 23:32 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कई जगहों पर बूंदाबांदी देखी गई, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इस क्षेत्र में बुधवार तक हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा-चंडीगढ़ खंड में हल्की बारिश हो सकती है, जिसका दिल्ली भी हिस्सा है। इससे दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान में कमी आएगी। 

आईएमडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "बारिश काफी कम हुई, जिसे मापा नहीं जा सका। इसका मतलब 5 मिमी से कम बारिश हुई। थोड़ी-थोड़ी देर पर समूचे क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई। मंगलवार को और अधिक जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिलेगी।"

सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से कम है, जबकि अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो कि औसत से 3 डिग्री अधिक है।

Full View

Tags:    

Similar News