अवैध शराब की बिक्री को लेकर दो गुटों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां

अवैध शराब की बिक्री के मामले को लेकर पुरानी सब्जी मंडी स्थित जगजीवनराम चौक पर शनिवार देर रात दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई;

Update: 2017-08-21 13:35 GMT

होडल। अवैध शराब की बिक्री के मामले को लेकर पुरानी सब्जी मंडी स्थित जगजीवनराम चौक पर शनिवार देर रात दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई जिसमें दोनों गुटों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। 

घायलों को फरीदाबाद के अस्पतालों में रैफर किया गया है। शहर के बीचों बीच हुई इस घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी मौजीराम,सीआईए प्रभारी नानक चंद,थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। 

घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज भी मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने घटनास्थल से एक गाड़ी, तीन देशी कट्टा, एक पिस्तोल, दर्जनों गोलियों के खोल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों गुटों की तरफ से मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। होडल थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री के मामले को लेकर जगजीवनराम चौक पर दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों गुटों की तरफ से एक दूसरे पर जमकर गोलीबारी की गईं। इस फायरिंग में रव्वो, भोला, भूपेंद्र, सुमित, सुरेश व सुखबीर घायल हो बताए गए हैं। जिन्हें फरीदाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने तीन देशी कट्टा, एक क्षतिग्रस्त सिफ्ट गाड़ी, एक पिस्तौल, 12 चली गोली के खोल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 
पुलिस ने इस मामले में दोनों गुटों के 18 नामदज सहित डेढ दर्जन से अधिक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सुरक्षा को देखते हुए शहर में पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है। 

Tags:    

Similar News