तस्कर के मकान और ढाबे पर चला बुलडोजर

हरियाणा में यमुनानगर जिला प्रशासन ने नशीले पदार्थों की तस्करी के एक आरोपी के ढाबे और मकान को गुरुवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया;

Update: 2022-11-03 20:44 GMT

यमुनानगर। हरियाणा में यमुनानगर जिला प्रशासन ने नशीले पदार्थों की तस्करी के एक आरोपी के ढाबे और मकान को गुरुवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला प्रशासन ने थाना छछरौली के गांव मलिकपुर खादर में यह कार्रवाई की। तस्करी में संलिप्त आरोपी ने पंचायती जमीन पर पर अवैध कब्जा किया हुआ था। आरोपी को जिला प्रशासन की तरफ से कब्जा छोड़ने के लिए नोटिस दिए गए थे।

पुलिस उपाधीक्षक नरिंदर खटाना ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की संपत्ति की जांच कराई, जिसमें सामने आया था कि आरोपी ने नशा तस्करी कर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर ढाबा और मकान बनाया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी इंतजार पर कुल चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एक मामला पशु तस्करी व तीन एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हैं। आरोपी इंतजार के दो बेटों पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

Full View

Tags:    

Similar News