बुलंदशहर : एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अमर सिंह महाविद्यालय के छात्र ने धमाल मचाया
बुलंदशहर औरंगाबाद चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय की ओर से दादरी में आयोजित अमर सिंह महाविद्यालय के छात्र लकी डबास ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 1.60 ऊँची कूद में कांस्य पदक जीतकर अमर सिंह महाविद्यालय का नाम रोशन किया
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-03 18:34 GMT
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर। बुलंदशहर औरंगाबाद चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय की ओर से दादरी में आयोजित अमर सिंह महाविद्यालय के छात्र लकी डबास ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 1.60 ऊँची कूद में कांस्य पदक जीतकर अमर सिंह महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
अमर सिंह महाविद्यालय की तरफ से टीम मैनेजर रहे प्रोफेसर भीष्म सिंह ने बताया कि दौलताबाद निवासी छात्र लकी डबास ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर अमर सिंह महाविद्यालय का छेत्र में नाम रोशन किया।
महाविद्यालय की तरफ से तरुण दाहिया कोच के रूप में मौजूद रहे वहीं प्राचार्य राजेंद्र सिंह एवं क्रीड़ा परिषद के सभी सदस्यों ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।