बुलंदशहर : जेबकतरा ने उड़ाए प्रधानाध्यापक के जेब से 30 हजार

गुलावठी में जेब कतरो ने दिखाया हाथ का कमाल।प्राथमिक विद्यालय गुलावठी के प्रधानाध्यापक की काटी जेब;

Update: 2022-11-26 20:51 GMT

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर। गुलावठी में जेब कतरो ने दिखाया हाथ का कमाल।प्राथमिक विद्यालय गुलावठी के प्रधानाध्यापक की काटी जेब। प्रधानाध्यापक गुलावठी से बुलंदशहर के लिए रोडवेज बस स्टैंड से बस में चढ़ा तो पता चला कि उसकी जेब ब्रेड से कट चुकी है और जेब में रखे 30 हजार रुपए की नगदी जेबकतरा द्वारा उड़ा दी गई है,

तो पीड़ित प्रधानाध्यापक ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में दी।

Full View

Tags:    

Similar News