बजट 2019: लोकसभा की कार्यवाही शुरू, निर्मला पेश कर रहीं बजट

​​​​​​​वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में अपना पहला आम बजट पेश किया। 

Update: 2019-07-05 11:14 GMT

ऩई  दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में अपना पहला आम बजट पेश किया। 

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का भी यह पहला आम बजट है। आम चुनाव के मद्देनजर फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया था। सरकार बनने के बाद वर्ष 2019-20 के लिए यह पूर्ण बजट पेश किया गया। 

वित्त मंत्री का कामकाज सँभालने के बाद से ही श्रीमती सीतारमण बजट की तैयारियों में लग गयीं थी। हर क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर विभिन्न देशों के राजनयिकों तथा प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की थी। 

Full View

Tags:    

Similar News