बौद्ध सर्किट से जुड़ेगी बुद्ध की तपोस्थली : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि बौद्ध तपोस्थली को बौद्ध सर्किट से जोड़ा जाएगा और इसके उत्थान और विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि बौद्ध तपोस्थली को बौद्ध सर्किट से जोड़ा जाएगा और इसके उत्थान और विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। योगी बुधवार को भगवान गौतमबुद्ध की तपोस्थली कौशाम्बी पहुंचे और यहां का निरीक्षण किया। फिर घोसिताराम विहार पहुंचे योगी ने स्कूल चलो अभियान व दस्तक टीकाकरण का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने नौ बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत कोई भी बच्चा स्कूल में नामांकन से छूटना नहीं चाहिए। सभी लोग सभी बच्चों को स्कूल भेजें। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है की सबसे बड़ा दान विद्यादान है। सरकार की ओर से अंग्रेजी माध्यम के स्कूल चलाया जाना एक मिसाल बनेगा।
योगी ने लोगों ने कहा कि टीकाकरण कराकर कुपोषण के खात्मे में सरकार के संकल्प को पूरा करने में सहयोग दें।