बुद्धा एअर ने कोलकाता से काठमांडू के लिए उड़ान शुरू की

काठमांडू से कोलकाता तक बुद्धा एअर की पहली उड़ान में 56 यात्री सवार थे।;

Update: 2019-05-27 18:31 GMT

कोलकाता । नेपाल की अग्रणी विमानन कम्पनियों में से एक बुद्धा एअर ने आज काठमांडू से कोलकाता के लिए सीधी उड़ान शुरू की।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एअरपोर्ट द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "काठमांडू से कोलकाता तक बुद्धा एअर की पहली उड़ान में 56 यात्री सवार थे। ये सभी उड़ान संख्या यू4 163 में सवार होकर कोलकाता पहुंचे। "

कोलकाता से इसी विमान ने काठमांडू के लिए उड़ान भरी, जिसमें 64 यात्री सवार थे।

बयान के मुताबिक, "बुद्धा एअर काठमांडू से कोलकाता के बीच तीन एटीआर-72 फ्लाइट्स ऑपरेट करेगा।"

Full View

Tags:    

Similar News