बसपा ने जारी की 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है;
भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने शुक्रवार को बताया है कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आदेशानुसार बसपा के 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।
बसपा की दूसरी सूची में भांडेर से महेंद्र बौद्घ, सांची से पूरन सिंह अहिरवार, ग्वालियर से हरपाल मांझी, ग्वालियर पूर्व से महेश बघेल, बमोरी से रमेश डाबर, सांवेर से विक्रम सिंह गहलोत, सुवासरा से शंकर लाल चौहान, मांधाता से जितेंद्र वासिंदे,ब्यावरा से गोपाल सिंह भिलाला और आगर से गजेंद्र बंजारिया को उम्मीदवार बनाया गया है।
बसपा ने पहली सूची में आठ क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, अब दूसरी सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम हैं, इस तरह कुल 28 उम्मीदवारों में से 18 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार तय किए जा चुके हैं।