मध्यप्रदेश में बसपा की विधायक रमाबाई परिहार पार्टी से निलंबित

बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा में अपनी विधायक रमाबाई परिहार को नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया है।;

Update: 2019-12-29 12:15 GMT

नयी दिल्ली । बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा में अपनी विधायक रमाबाई परिहार को नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया है।

बसपा की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “ बसपा अनुशासित पार्टी है और इसे तोड़ने पर पार्टी के सांसद एवं विधायक आदि के विरूद्ध भी तुरन्त कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में पथेरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार द्वारा नागरिकता संशोधन कानूून का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलम्बित कर दिया है। उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा कि बसपा ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी एवं असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया। संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। फिर भी विधायक परिहार ने नागरिकता संशोधन कानूून का समर्थन किया। पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतावनी दी गई थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News