बसपा नेताओं ने सहारनपुर दंगो में प्रताड़ित लोगों के लिए भेजी राहत सामग्री

विगत दिनों सहारनपुर में हुए दंगो में पीड़ित...;

Update: 2017-06-13 12:25 GMT

गाजियाबाद। विगत दिनों सहारनपुर में हुए दंगो में पीड़ित। दलित समाज के लोगों के लिए दलित समाज के सामाजिक लोगों द्वारा एकत्रित की गई राहत सामग्री जैसे कपड़े, बर्तन, आटा, चावल, दाल, मिर्च मसाले, बिस्किट, तेल साबुन, सब्जी सहित रोजमर्रा की जरूरत के सामान से लदे ट्रक को बसपा के वरिष्ठ नेता व हिमाचल प्रदेश प्रभारी प्यारे लाल जाटव द्वारा पंचशील झंडा दिखाकर रवाना किया गया।

इस मौके पर प्यारेलाल जाटव ने कहा की सहारनपुर की घटना दलित मजलूमों पर दबंगों द्वारा कि गई आगजनी व जानलेवा हमला उनकी क्रूरता व हैवानियत को दर्शाता है। सरकार को अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए इस घटना से कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है सबका साथ सबका विकास का नारा लगाने वाली सरकार को पीड़ित दलित परिवारों को 10-10 लाखों रुपए मुआवजा राहत के रूप में तुरंत देना चाहिए तथा फर्जी मुकदमे लगाकर जेल में डाले गए निर्दोष दलितों को सरकार को तुरंत रिहा करना चाहिए इस अवसर पर राम हितेषी, रिटायर्ड कल्याण सिंह, लक्ष्मण सिंह, हरस्वरूप, रवि गौतम, नरेश कुमार, विजय कुमार, वेद प्रकाश, बिरजू जाटव सहित पार्टी व् अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Tags:    

Similar News