जवान ने खोली बीएसएफ के खराब भोजन की पोल

बॉर्डर पर तैनात देश की रक्षा में लगे एक जवान ने सनसनी खेज़ खुलासा किया है। बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में जवान का आरोप है कि सरकार की ओर से भेजे जाने वाले र;

Update: 2017-01-10 19:09 GMT

बॉर्डर पर तैनात देश की रक्षा में लगे एक जवान ने सनसनी खेज़ खुलासा किया है। बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में जवान का आरोप है कि सरकार की ओर से भेजे जाने वाले राशन को उच्च अधिकारी बाजार में बेच देते हैं।

जबकि उन्हें जली हुई रोटियां और पानी की तरह दाल ही खाने में मिलती है। जवान ने कुल तीन वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें किचन की भी तस्वीरें दिखायी गई है। इस विडियो में खाना बनाने वाले रसोइया यह साफ कहता नजर आ रहा हैं कि किचन में सामान नहीं है।

साथ ही विडियो साफ देखा जा सकता है कि दाल की क्या हालत है और जली हुई रोटियां किस तरह से जवानों के भोजन में परोसी जाती हैं। वहीं सोशल मीडिया में वीडियो के वायरल होने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा कि  “मैंने बीएसएफ जवान का वीडियो देखा है जिसमें उन्होंने शिकायत की है।मैंने गृह सचिव से इस मामले पर पूरी रिपोर्ट मांगी है।

उसकी शिकायत पर बीएसएफ उचित कार्रवाई करेगी।“  वहीं अब वीडियों के वायरल होने के बाद तेज बहादुर ने अपनी जान का खतरा भी बताया है। आपको बता दे कि जवान ने दावा किया है कि सेना में कई वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिनकी पहुंच बहुत ऊपर तक है। तेजबहादुर ने कहा है कि,

हो सकता है, इस सच को सामने रखने के बाद मेरी जान चली जाये, लेकिन इस सच्चाई को लोगों के सामने लाना जरूरी था।

वहीं इस मामले में अब बीएसएफ सीधे-सीधे जवान पर ही आरोप लगा रहा है।

बीएसएफ का कहना है कि जवान ने वीआरएस की अर्जी दी थी जिस पर कार्वाही न होने की वजह से जवान झूठे आरोप लगा रहा है..फिलहाल सभी कंटीनों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं....देखते रहिए, डीबी लाइव  देखते रहिए डीवी लाइव।

Full View

Tags:    

Similar News