त्रिपुरा में बीएसएफ जवान कोरोना वायरस से संक्रमित

त्रिपुरा के ढलाई जिले के कमालपुर में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का पहला मामला सामने आया है जहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान इस वायरस से संक्रमित पाया गया है।;

Update: 2020-05-08 17:47 GMT

अम्बासा। त्रिपुरा के ढलाई जिले के कमालपुर में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का पहला मामला सामने आया है जहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान इस वायरस से संक्रमित पाया गया है।

ढलाईघाट बीओपी के तीसरे बटालियन के बीएसएफ जवान के कल रात कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

बीएसएफ जवान दोपहर करीब 12 बजे कमालपुर बीएसएम अस्पताल पहुंचा और वहां से उसे अगरतला मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

आज सुबह तक प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए मोहनपुर, नगर पंचायत वार्ड नं 1, वार्ड नं 2 और वार्ड नं 3 के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घाषित कर दिया। इन इलाकों की आबादी करीब 5,000 है।

इलाके में कोरोना वायरस का पहला मामला आने के बाद घबराहट का माहौल है और प्रशासन ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है।
 

Full View

Tags:    

Similar News