कुपवाडा में बीएसएफ जवान ने की खुदकुशी

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाडा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2019-07-23 15:03 GMT

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाडा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। बीएसएफ के 42 वर्षीय जवान ने सोमवार शाम को बीएसएफ कैम्प में अपने कमरे में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान कुपवाडा के नौगाम में तैनात था।

सूत्रों ने कहा, “ गाेली की आवाज सुनकर जवान के कमरे की ओर भागे और देखा रवीन्द्र कुमार खून से लथपथ फर्श पर पड़ा है।” वे जवान को तुरंत चिकित्सा केन्द्र ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घाेषित कर दिया। 

उन्होंने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जवान ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उन परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि जवान ने आत्महत्या किस वजह से की है।


Full View

Tags:    

Similar News