बोलेरो से बीएसएफ के जवान का शव बरामद

राजस्थान में अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान का शव बरामद किया;

Update: 2019-09-11 20:05 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान का शव बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक सुबह एक ट्रैक्टर चालक ने जानकारी दी कि एक बोलेरु कार सड़क के बीच में फंसी हुई है। सूचना पर थाने का जाप्ता दल मौके पर पहुंचा तो गाड़ी में एक युवक का शव पड़ा था। मृतक की पहचान मालागांव निवासी प्रधान गुर्जर के रूप में हुई।

गुर्जर बीएसएफ में तैनात था और चार दिन पहले ही छुट्टियों पर अपने गांव आया था।

मृतक का शव क्षत विक्षप्त हालत में मिला जिसे पुलिस प्रथम दृष्टया ही हत्या का मामला मानकर चल रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।

किसी तरह पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को शांत कराया। पुलिस घटना के कारणों का खुलासा करने में जुट गई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News