सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स ने जताई सहमति

जम्मू क्षेत्र की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए रविवार को भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजरों ने सहमति जताई।;

Update: 2018-05-20 18:29 GMT

जम्मू।  जम्मू क्षेत्र की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए रविवार को भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजरों ने सहमति जताई। आर.एस.पुरा, अरनिया व बिश्नाह सेक्टरों में पाकिस्तानी रेजर्स की गोलीबारी में एक बीएसएफ के अधिकारी व चार नागरिकों के मारे जाने के तीन दिन बाद बीएसएफ व रेंजर्स के अधिकारियों ने एक-दूसरे से टेलीफोन पर बातचीत की।

पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में भारत के 10 अन्य नागरिक भी घायल हुए और गोलीबारी से सीमा के पास के इलाकों में लोगों को बड़े पैमाने पर अपने घरों को खाली करना पड़ा।

पाकिस्तान ने कहा कि बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तानी नागरिक भी हताहत हुए हैं।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, "दोनों पक्षों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने और दोनों तरफ के नागरिकों के जीवन व संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तय समय पर बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई।"

Tags:    

Similar News