बीएसईएस की लापरवाही से हुई युवक की मौत, अनाथ हुआ परिवार

दक्षिणी दिल्ली के नेबसराय थाना इलाके में बीएसईएस द्वारा खोदे गए आठ फुट गहरे गड्ढे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई;

Update: 2017-04-23 12:04 GMT

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के नेबसराय थाना इलाके में बीएसईएस द्वारा खोदे गए आठ फुट गहरे गड्ढे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संगम विहार निवासी रवि कुमार (30) के रूप में की गई है, जो अपने परिवार के लिए अकेला कमाने वाला था। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रवि शुक्रवार देर रात गड्ढे में गिरा था, लेकिन पुलिस को मामले की जानकारी अगले दिन शनिवार को मिली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देर रात काम से घर लौटते वक्त रवि गहरे गड्ढे में गिर गया, जहां कई घंटे पड़े रहने के बाद उसकी मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि रवि अपने पिता मुन्ना लाल, माता मधु, पत्नी नीतू, दो बेटे जतिन (6) और आर्यन (4) व बहन के साथ संगम विहार इलाके में रहता था और निजी कंपनी में नौकरी कर पूरे परिवार का पेट भर रहा था। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात करीब बारह बजे वह काम से घर लौट रहा था, जिस दौरान अस्थल मंदिर रोड एसबीआई बैंक एटीएम के पास वह बीएसईएस द्वारा खोदे गए आठ फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि रवि गड्ढे में गिरा हुआ है। मामले की जानकारी फौरन ही नेब सराय थाना पुलिस को दी गई। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रवि को गड्ढे से निकालकर एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पत्नी नीतू ने बताया कि रवि ही उसके घर के अकेले कमाने वाले थे, जिनकी कमाई से ही परिवार के आठ लोगों का जीवनयापन चल रहा था। 
 

नहीं था कोई साइन बोर्ड 

रवि के पड़ोस में रहने वाले बृजपाल ने बताया कि गड्ढे के पास एक मशीन खड़ी थी और उसका पार्ट गड्ढे में पड़ा था। बीएसईएस की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खोदे गए इस गड्ढे को लेकर कोई भी चेतावनी वाला बोर्ड आसपास नहीं लगाया गया था। 

सुरक्षा की दृष्टि से गड्ढे की बैरिकेडिंग भी नहीं की गई थी। फिलहाल पुलिस ने बीएसईएस के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि हादसे के वक्त रवि ने शराब पी रखी थी या नहीं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। 

Tags:    

Similar News