भूमि विवाद में भाई ने की भाई की हत्या

बिहार में बेगूसराय जिले के सामहो थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में आज भूमि विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी;

Update: 2017-07-19 14:18 GMT

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के सामहो थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में आज भूमि विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के अकबरपुर निवासी विकास का अपने बड़े भाई पवन सिंह के साथ लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था।

दोनों भाईयों के बीच पिछले कुछ दिनों में झगड़ा काफी बढ़ गया था।

हालांकि परिवारवालों के बीच-बचाव के बाद भाईयों के बीच सुलह हो गई थी।

सूत्रों ने बताया कि एक बार फिर आज सुबह भाईयों के बीच विवाद फिर बढ़ गया जिसके बाद छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पवन सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

कुल्हाड़ी के वार से पवन की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद विकास मौके पर से फरार हो गया।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय सदर अस्पातल भेजा गया है ।

Tags:    

Similar News