जमीन विवाद में भाई ने की भाई की हत्या
मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज जमीन विवाद को लेकर एक छोटे भाई ने मझले भाई की कुल्हाडी से हमलाकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-26 18:49 GMT
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज जमीन विवाद को लेकर एक छोटे भाई ने मझले भाई की कुल्हाडी से हमलाकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहगढ थाना क्षेत्र के लुडयारा में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई प्रेमलाल अहिरवार ने अपने मझले भाई करिया अहिरवार की कुल्हाडी से हमलाकर हत्या कर दी।
बताया गया कि करिया नेत्रहीन था, इसकी जमीन अपने नाम करने को लेकर प्रेमलाल कई बार दबाव बना चुका था। हत्या करने के बाद से आरोपी गिरफ्त से बाहर है।