आपसी विवाद में भाई ने भाई पर किया फावड़े से वार, गंभीर रुप से घायल

बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर के रहने वाले दो भाइयों में चकरोड को लेकर विबाद में एक भाई ने दूसरे भाई को फाबड़े से बार कर किया गंभीर रुप से घायल;

Update: 2023-01-05 18:52 GMT

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर के रहने वाले दो भाइयों में चकरोड को लेकर विबाद में एक भाई ने दूसरे भाई को फाबड़े से बार कर किया गंभीर रुप से घायल।

जानकारी के अनुसार अनूप शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी चंद्रहास पुत्र रामजीलाल व अन्य घायलों का कहना है कि खेत पर लिए चकरोड़ नाप को लेकर उन्होंने तहसील दिवस में एप्लीकेशन दी थी।

जिसकी नाप के लिए एसडीएम व तहसीलदार ने चकरोड़ नाप के लिए आदेश दिए थे और आज एसडीएम तहसीलदार वह पुलिस प्रशासन के द्वारा चकरोड को नापने के लिए आने वाले थे हम लोग जैसे ही अपने खेतों पर जा रहे थे कि पहले से प्लान किए बैठे रास्ते में चंद्रसेन,सोनू, बबलू, ने हम लोगों को रास्ते में ही रोक लिया।

मारपीट चालू कर चंद्रहास का आरोप है कि चंद्रसेन उसकी बेटी के साथ बुरी तरह मारपीट करने लगे वह उसको बचाने गया तो चंद्रसेन ने उसके सर पर फावड़े से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले घायलों को अनूपशहर सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने घायल फिल्म हालत को गंभीर देखते हुए बुलंदशहर जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया जहां का उपचार चल रहा है।

उधर इस मामले में अनूप शहर कोतवाली इंचार्ज यगदत्त शर्मा का कहना है की दो भाइयों में चकरोड को लेकर मारपीट हुई थी। घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया गया है अभी पीड़ितों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News