पावर लिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक

दा रॉयल फिटनेस जिम द्वारा कस्बा जेवर में आयोजित ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग चौंपियनशिप का आयोजन किया गया;

Update: 2022-12-08 04:38 GMT

रबूपुरा। दा रॉयल फिटनेस जिम द्वारा कस्बा जेवर में आयोजित ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग चौंपियनशिप का आयोजन किया गया। चौंपियनशिप में विभिन्न शहरों से आए प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।

जिसमें रबूपुरा निवासी धीरू शर्मा ने चौंपियनशिप डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में 74 किलोग्राम बॉडी वेट कैटेगरी में 180 किलोग्राम उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

जिसके चलते धीरू शर्मा को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले भी वह कई बार पदक जीत चुके हैं। रबूपुरा पहुंचने पर खिलाड़ी का लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत व उत्साहवर्धन करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Full View

Tags:    

Similar News