उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर, ऋषिकेश से लेकर यूपी तक अलर्ट

उत्तराखंड में एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा की मार देखने को मिली है;

Update: 2021-02-07 12:50 GMT

नई दिल्ली। उत्तराखंड में एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा की मार देखने को मिली है। जी हां आज रविवार को उत्तराखंड के चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर टूट गया है। सामने आ रही तस्वीरों से तो साफ है कि ये भयावह परिस्थिति पैदा कर सकता है।

ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं, चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है। कर्णप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे बसे लोग मकान खाली करने में जुट गए हैं।

धौली नदी में आई बाढ़ को देखने हुए चमोली जिले में अलर्ट कर दिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा ऋषिकेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। नदी से बोट संचालन और राफ्टिंग संचालकों को तुरंत हटाने के निर्देश  दिए गए हैं।

इस पूरे मामले पर खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संज्ञान लिया है वह खुद मौके पर जा रहे हैं। सरकार की तरफ से संकट में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन भी जारी कर दिया गया है। 

 

 

 

आपको बता दें कि ग्लेशियर फटने के बाद बांध क्षतिग्रस्त हुआ। जिससे नदियों में बाढ़ आ गई है। तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। श्रीनगर प्रशासन भी अलर्ट पर है। इस पूरी हादसे पर चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने कहा है कि भारी नुकसान होने की खबरें हैं। फिलहाल लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही इस नदी के रास्ते में पड़ने वाली सभी जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बतो दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। यूपी सरकार ने भी अफसरों को दिया अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

 

 

Tags:    

Similar News