जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए माफी मांगे ब्रिटेन : खान

लंदन के महापौर सादिक खान ने कहा है कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए ब्रिटिश सरकार को माफी मांगनी चाहिए;

Update: 2017-12-06 23:46 GMT

अमृतसर। लंदन के महापौर सादिक खान ने कहा है कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए ब्रिटिश सरकार को माफी मांगनी चाहिए।

श्री खान ने आज अमृतसर दौरे दौरान जल्लियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए जिम्मेदार ब्रिटिश सरकार को भारत से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक बैठक कर रहे लोगों पर ब्रिटिश जनरल डायर ने गोलियां बरसाई जो कि शर्मनाक है।  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्दर सिंह तथा अकाली दल के कई नेताओं ने श्री खान के इस बयान का स्वागत किया है। कैप्टन सिंह ने कहा कि श्री खान ने अपनी ही सरकार को माफी मांगने के लिए कहा है जो एक अच्छा विचार है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में भी जलियांवाला नरसंहार पर माफी की मांग उठ रही है तथा कुछ समय पूर्व ब्रिटिश संसद में यह मामला उठाया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News