नकदी और गहने लेकर दुल्हन फरार
हरियाणा के हिसार जिले के गांव सरसौद से शादी के 10 दिन बाद ही दुल्हन घर से नकदी और गहने लेकर फरार हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-09 18:09 GMT
हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के गांव सरसौद से शादी के 10 दिन बाद ही दुल्हन घर से नकदी और गहने लेकर फरार हो गई ।
पीड़ित ने फरार हुई दुल्हन और दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस और सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई है।
गांव के बलजीत सिंह ने शादी के नाम पर खुद के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष जताते हुए उसके साथ धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपियों सुरेश सोनी, लड़की पूजा तथा सोहन लाल की गिरफ्तारी की मांग की है।
हालांकि इस संबंध में अभीतक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।