रेलवे स्टेशनों पर भी महिलाएं करा सकेंगी बच्चों को स्तनपान

देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर बने प्रतीक्षालय में कुछ दिनों बाद महिलाओं के लिए दुधमुंहे बच्चों को स्तनपान करवाने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।;

Update: 2017-07-09 15:40 GMT

नई दिल्ली। देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर बने प्रतीक्षालय में कुछ दिनों बाद महिलाओं के लिए दुधमुंहे बच्चों को स्तनपान करवाने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। फिलहाल यह सेवा चुनिंदा स्टेशनों पर ही शुरू की जा रही है लेकिन योजना के परिणामों व मांग के आकलन के बाद इसे सभी ए श्रेणी के स्टेशनों पर किया जाएगा।

दरअसल भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर घंटों अपनी रेलगाड़ियों के इंतजार में बैठी महिला यात्रियों को सार्वजनिक तौर पर स्तनपान करवाने से होने वाली असुविधा को देखते हुए ही यह प्रबंध किए जा रहे हैं।

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इस बाबत रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु को पत्र लिखकर आग्रह किया था की महिलाओं को होने वाली असुविधा को देखते हुए उन्हें उनकी रेलगाड़ियों की प्रतीक्षा के दौरान प्रतीक्षालय में ऐसा स्थान मुहैया करा जाए कराया जाए जहां वह अपने छोटे बच्चों को स्तनपान करवा सकें।

भारतीय रेल मंत्रालय ने मेनका गांधी के पत्र के जवाब में यह आश्वासन देते हुए कहा है कि अभी देश के प्रमुख शहरों में बने रेलवे स्टेशनों पर यह प्रबंध किया जा रहा है और बाद में अन्य प्रमुख शहरों के रेलवे स्टेशनों पर माताओं के सम्मान में स्तनपान के लिए प्रतीक्षालय में गोपनीय स्थान बनाया जाएगा।

अधिकारी मानते हैं कि देशभर के रेलवे स्टेशनों पर बने प्रतीक्षालय में अभी महिला यात्रियों के लिए ऐसा कोई प्रबंध नहीं है। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु से निर्देश मिलने के बाद अब सभी जोन के महाप्रबंधकों को जारी निर्देश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि महिलाओं को यह सुविधा तुरंत प्रभाव से प्रदान की जाए। महिलाओं की असुविधा को देखते हुए कहा है कि प्रतीक्षालय में ऐसा स्थान बनाया जाए जहां वे अपने छोटे बच्चों को स्तनपान करवा सकें।

महिलाओं को यह सुविधा तुरंत प्रभाव से प्रदान की जाए ताकि वे सम्मानजनक निजता के साथ ऐसे स्थान पर अपने दुधमुंहे बच्चों को स्तनपान करवा सकें जो सार्वजनिक तौर पर खुला न हो। बता दें कि बच्चों को एक मां सम्मानजनक स्तनपान करवा सके इस मुहिम को सबसे जोरदार तरीके से  अस्ट्रेलिया की सीनेटर लेरिसा वाटर (महिला सांसद) ने उठाया और उन्होने संसद के भीतर ही अपने बच्चे को स्तनपान करवाया जिसकी तस्वीरें पूरी दुनिया में वायरल हुई और उन्हें हर वर्ग में सम्मान मिला। 
 

Tags:    

Similar News