राहुल-खरगे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की उठाई मांग
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग की है। यह पत्र संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले सियासी गलियारों में हलचल मचा रहा है;
- खरगे-राहुल की पीएम मोदी को चिट्ठी
- जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग
- लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग
- मानसून सत्र में गरमा सकता है मुद्दा
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग की है। यह पत्र संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले सियासी गलियारों में हलचल मचा रहा है।
कांग्रेस के दोनों दिग्गजों ने चिट्ठी में लिखा- "हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वो संसद के आगामी मानसून सत्र में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए विधेयक लाए। इसके अतिरिक्त, हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वो केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए भी विधेयक लाए।"
चिट्ठी में आगे लिखा गया है कि पिछले पांच सालों से जम्मू कश्मीर के लोग पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहे हैं। ये मांग उनके संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों से जुड़ी है। इसके साथ ही चिट्ठी में में पीएम मोदी के 2024 के भुवनेश्वर और श्रीनगर के भाषणों का संदर्भ देते हुए सरकार की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए गए हैं। कांग्रेस नेताओं ने याद दिलाया कि केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में भी जल्द राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया था। मानसून सत्र से पहले इस मांग को उठाने से अब इसे संसद में विधेयक के रूप में सामने लाने का दबाव सरकार पर बढ़ गया है।