मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति को खण्डित किया, आक्रोश

कटघोरा स्थित खुटरीगढ़ में राधाकृष्ण मंदिर में सोमवार रात में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर में स्थापित श्री राधाकृष्ण की मूर्ति को नीचे गिरा दिया गया;

Update: 2018-01-10 13:24 GMT

कोरबा। कटघोरा स्थित खुटरीगढ़ में राधाकृष्ण मंदिर में सोमवार रात में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर में स्थापित श्री राधाकृष्ण की मूर्ति को नीचे गिरा दिया गया। इससे मूर्तिर् खण्डित हो गई। मंदिर से किसी प्रकार के सामानों की चोरी नहीं हुई है। 

आज सुबह स्थानीय लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई और तत्काल पुजारी को सूचना दी। पुजारी ने मंदिर पहुंचकर देखा तो पाया कि मंदिर के पीछे के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था।

पुजारी ने इसकी सूचना कटघोरा थाना में दी। कटघोरा पुलिस ने मौके पर पंहुच कर स्थल का मुआयना किया। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग सहित ग्रामीण एकत्र हो गए थे और घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। इस घटना से यादव समाज के लोगों में आक्रोश है और घटना की निंदा की है।

 कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक एमबी पटेल ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले युवक गौरी शंकर गोंड़ पिता जोहन सिंह 30 वर्ष निवासी शिकारी मोहल्ला खुटरीगढ़ को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया है कि उसके साथ कुछ लोगों ने जमीन पर निर्माण को लेकर विवाद किया था जिससे क्षुब्ध होकर यह घटना की है।

Full View
 

Tags:    

Similar News