ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर की हुई सफल हार्ट सर्जरी
ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर की सफल हार्ट सर्जरी के बाद उन्हे साओ पाउलो के सिरियो लिबेन्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है;
रियो डी जनेरियो। ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर की सफल हार्ट सर्जरी के बाद उन्हे साओ पाउलो के सिरियो लिबेन्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टेमर ने सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ट्वीट कर चिकित्सकों को उनकी मदद के लिए और ब्राजील की जनता को सहयोग के लिए आभार जताया।
टेमर ने ट्वीट कर कहा, "मैं मेडिकल टीम की मदद और मेरे लिए प्रार्थना करने वालों का आभारी हूं। मैं जल्द काम पर लौटूंगा।"
Bom dia! Agradeço os cuidados da equipe médica e o carinho das pessoas que torceram e rezaram por mim. Já, já estarei de volta ao trabalho.
टेमर को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी तीन कोरोनरी धमिनयों में आ रही रूकावटों के मद्देनजर उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। चिकित्सकों के मुताबिक, उनकी सर्जरी लगभग 90 मिनट तक चली।