ब्राजीलियाई मिडफील्डर के साथ करार को तैयार हेम्बर्ग

 जर्मन लीग क्लब हेम्बर्ग ने ब्राजीलियाई मिडफील्डर वलासे सोउजा सिल्वा के साथ करार को मंजूरी दे दी है।;

Update: 2017-01-30 16:32 GMT

रियो डी जनेरियो। जर्मन लीग क्लब हेम्बर्ग ने ब्राजीलियाई मिडफील्डर वलासे सोउजा सिल्वा के साथ करार को मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 21 वर्षीय सिल्वा के लिए हेम्बर्ग ने ब्राजील सेरी-ए लीग क्लब ग्रेमियो की सभी वित्तीय मांगे पूरी कर ली हैं। 

इस करार के तहत सिल्वा अब जर्मनी जाएंगे। हेम्बर्ग ने ट्विटर पर जारी संदेश में कहा, "ग्रेमियो ने मिडफील्डर सिल्वा के लिए हेम्बर्ग के साथ सौदा कर लिया है।" ग्रेमियो के साथ 2014 में शामिल होने के बाद अब तक सिल्वा ने कुल 65 मुकाबले खेले। वह रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली ब्राजील टीम का भी हिस्सा थे। 
 

Tags:    

Similar News