कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर हुई दुर्घटना में ब्राजील के डीजे कैलेब फ्रीटस की मृत्यु

 ब्राजील के डीजे कैलेब फ्रीटस की एटमॉसफेयर नृत्य संगीत कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर हुई दुर्घटना में मौत हो गई

Update: 2017-12-19 17:04 GMT

ब्रासिलिया।  ब्राजील के डीजे कैलेब फ्रीटस की एटमॉसफेयर नृत्य संगीत कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर हुई दुर्घटना में मौत हो गई। 'एसेशोबिज डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रीटस (30) की रविवार को मंच पर प्रस्तुति देने के दौरान मौत हो गई। 

ऑनलाइन हुए दुर्घटना के वीडियो में दिख रहा है कि तेज हवाओं के कारण मंच का ऊपरी हिस्सा उखड़कर वहां पर प्रस्तुति दे रहे फ्रीटस पर गिर जाता है। 

सिर पर गंभीर चोट आने के बाद फ्रीटस को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना में घायल हुए अन्य लोगों का इलाज किया गया है। फिलहाल इस घटना में कितने और लोग घायल हुए हैं, इसका आंकड़ा स्पष्ट नहीं है। 

कार्यक्रम के एक प्रभारी सर्गियों बैंडोका ने कहा कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थिति अफरा-तफरी की वजह और काफी खराब हो गई। 
 

Tags:    

Similar News